मोईन अली ने डाली 2023 की बेस्ट गेंद, गच्चा खा गए ग्रीन, देंखे वीडियो

Updated: Sat, Jun 17 2023 21:47 IST
Image Source: Google

मोईन अली (Moeen Ali) ने 2 साल बाद एशेज सीरीज के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लिया है। संन्यास से वापसी करते हुए उन्होंने एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे है पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की। ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद उन्होंने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को एक शानदार गेंद पर पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की। 

मोईन अली ने 68वें ओवर की पहली गेंद फ्लाइटेड और आउटसाइड ऑफ स्टंप डाली। वहीं ग्रीन ने इस पर ड्राइव मारने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से टर्न होते हुए मिडिल और लेग स्टंप पर जाकर टकरा गयी। इस तरह ग्रीन की पारी का अंत हो गया। उन्होंने 68 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। ग्रीन ने ख्वाजा के साथ 72 (134) रन जोड़े। वहीं ये मोईन का इस टेस्ट में दूसरा विकेट है। उन्होंने आज शानदार गेंदबाजी की है और वापसी को यादगार बना दिया है। 

इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया को एक ही ओवर में दो बड़े झटके दिए थे। उन्होंने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी। इसके बाद अगली ही गेंद पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं लंच से कुछ देर पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर 2 बल्लेबाज को 16(59) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वहीं हेड (50) ने ख्वाजा के साथ चौथे विकेट के लिए 81 (113) रन की साझेदारी की थी और ऑस्ट्रलियाई पारी को पटरी पर लेकर आये थे। 

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी 78 ओवर में 8 विकेट खोकर 393 रन के स्कोर पर पहले ही दिन घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रुट के बल्ले से निकले। रूट ने 152 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 118 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा बेयरस्टो ने 78 गेंद का सामना करते हुए 12 चौको की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रुट ने उनके साथ 121(140) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों का शिकार स्पिनर नाथन लियोन ने किया।वहीं 2 विकेट जोश हेजलवुड लेने में सफल रहे। एक -एक विकेट स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने चटकाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें