नूर अहमद ने डाली ऐसी गेंद, चकमा खाकर कैमरून ग्रीन हो गए क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO

Updated: Wed, Apr 26 2023 00:28 IST
नूर अहमद ने डाली ऐसी गेंद, चकमा खाकर कैमरून ग्रीन हो गए क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में गिल-मिलर और अभिनव के बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद गेंदबाजों ने भी अपनी धार दिखाई। हालांकि स्पिन गेंदबाज नूर अहमद (Noor Ahmad) ने सभी को प्रभावित किया। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। 

उन्होंने कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि जिस तरह से उन्होंने ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। नूर ने ग्रीन को 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। नूर ने ये गेंद फ्लैट और लेग स्टंप की तरफ डाली। वहीं ग्रीन इसको फ्लिक करना चाहते थे जिसमें वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद जाकर सीधे लेग स्टंप पर टकरा गयी। 

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 56(34) रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा डेविड मिलर ने 46(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। अभिनव मनोहर ने भी 42(21) रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी इस तेजतर्रार पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। मुंबई की तरफ से स्पिनर पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ ने एक-एक विकेट चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 152 रन ही टांग पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 40(21) रन नेहल वढेरा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में वढेरा ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 33(26) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के लगाए।

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं सूर्यकुमार यादव ने 23(12) रन का योगदान दिया। सूर्या ने अपनी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नूर अहमद ने अपने नाम किये। उनके अलावा राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पांड्या एक विकेट लेने में सफल रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें