Cameron Green का निकला खून, 144 kph की रफ्तार नहीं सके झेल; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 27 2022 15:46 IST
Cameron Green

Aus vs SA 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें मेजबान काफी आगे नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक दर्दनाक घटना देखने को मिली। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के हाथ पर एक बॉल जा लगी जिसके बाद वह काफी दर्द में नज़र आए। इतना ही नहीं ग्रीन की उंगली से खून भी निकलने लगा जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 85वें ओवर में घटी। एनरिक नॉर्खिया अपनी रफ्तार से ग्रीन को परेशान कर रहे थे। इसी बीच ओवर की चौथी गेंद उन्होंने 144.6 kph की रफ्तार से बल्लेबाज़ के शरीर पर डिलीवर की। यहां ग्रीन गेंद की लाइन को पढ़ नहीं सके और यह गेंद सीधा उनके हाथ से टकराई। उन्होंने ग्लव्स पहन रखा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें गंभीर चोट आई। जब उन्होंने ग्लव्स उतारा तब सभी को पता चला कि बल्लेबाज़ की उंगली से खून निकल रहा था।

बॉल से बरपाया था कहर: उंगली पर चोट लगने के बाद कैमरून ग्रीन को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन इससे पहले उन्होंने बॉलिंग करते हुए विपक्षी टीम पर खूब कहर बरपाया था। कैमरून ग्रीन ने मेलबर्न टेस्ट में 10.4 ओवर गेंदबाज़ी करके 5 विकेट चटकाए थे। इस दौरान वह काफी किफायती भी साबित हुए और उन्होंने महज़ 27 रन खर्चे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

17.50 करोड़ में हैं बिके: बीता समय कैमरून ग्रीन के लिए बेहद शानदार रहा है। इस 23 वर्षीय ऑलराउंडर को हाल ही में आईपीएल मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने पूरे 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऑक्शन के दौरान MI के अलावा RCB और DC उनमें काफी दिलचस्प नज़र आई, लेकिन अंत में मुंबई ने उन्हें भारी भरकम रकम में खरीद लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें