IND vs SA 2nd Test: क्या गुवाहाटी टेस्ट में 549 रनों का टारगेट चेज़ कर पाएगी Team India? जान लीजिए क्या कहता है रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 25 2025 15:59 IST
Image Source: Google

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार, 25 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की। इसी के साथ उन्होंने भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। तो आइए रिकॉर्ड के नजरिए से ये जानते हैं कि क्या भारतीय टीम ये विशाल लक्ष्य हासिल कर पाएगी या नहीं।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत तो छोड़ो, एशिया के किसी भी देश में ऐसा नहीं हुआ कि चौथी इनिंग में टीम ने 400 या उससे ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज़ किया हो। एशिया में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन चेज़ साल 2021 में हुआ जब वेस्टइंडीज ने मुकाबले की चौथी इनिंग में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के मैदान पर 395 रनों का लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसके अलावा भारत में जो सर्वाधिक सफल टेस्ट रन चेज़ रहा वो साल 2008 में देखने को मिला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच की इनिंग में 387 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट जीतना भारतीय टीम के लिए लौहे के चने चबाने जितना मुश्किल लग रहा है।

ये भी जान लीजिए कि ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब भारत को किसी घरेलू टेस्ट में 500 या उससे अधिक का लक्ष्य मिला हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004 में नागपुर टेस्ट में भारत के सामने जीत के लिए 543 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 200 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और 342 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला हारी थी।

बात करें अगर गुवाहाटी टेस्ट की तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी इनिंग में 11 ओवर का सामना करके 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 22 रन बना पाई है। वो साउथ अफ्रीका के 549 रनों के लक्ष्य से 527 रन पीछे है। 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें