तीसरे टेस्ट के लिए करूण नायर को किया जाएगा टीम में शामिल ?

Updated: Thu, Aug 16 2018 17:16 IST
तीसरे टेस्ट के लिए करूण नायर को किया जाएगा टीम में शामिल, आई ये बड़ी खबर Images (Twitter)

16 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नॉर्टिंघम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की धरती पर भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐेसे में तीसरा टेस्ट मैच भारत के बल्लेबाजों के लिए अग्नि परीक्षा होगा।

भारत के ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव होने वाले हैं।

खबरों की माने तो मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड के खिलाफ करूण नायर जैसे बल्लेबाज को आजमाया जा सकता है। करूण नायर इस समय इंग्लैंड में ही हैं और इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नायर ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है।

कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ए के खिलाफ करूण नायार ने 2 टेस्ट मैच में 52.50 की औसत के साथ 210 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा करूण नाय़र ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीहरा शतक जमाकर हर किसी को चकित कर दिया था। हालांकि बाद में नायर का परफॉर्मेंस गिरता गया जिसके कारण वो टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें