क्या सचिन के वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे विराट कोहली? यहां जानिए कितने रनों की है दरकार
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उनके हालिया प्रदर्शन ने आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में बिना खाता खोले आउट होने के बाद, उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को लेकर सवाल उठने लगे थे लेकिन कोहली ने सिडनी में तीसरे वनडे में अपनी शानदार नाबाद 74 रन की पारी से सबको चुप कर दिया और भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई।
हालांकि, फिर भी ये सवाल था कि क्या वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में इस फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे। कोहली ने न केवल अपनी लय को बनाए रखा, बल्कि रांची और रायपुर में लगातार शतक जड़ते हुए अपने आलोचकों की बोलती पूरी तरह से बंद करवा दी। वो दोनों पारियों में बिना किसी थकावट के खेले और उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतर हुआ। उनकी बैटिंग में पुराने दिनों की चमक वापस आई और इन प्रदर्शनों से उन्होंने न केवल अपनी जगह टीम में पक्की की, बल्कि चयनकर्ताओं को ये भी संदेश दिया कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कोहली के लगातार दो शतकों के बाद एक बार फिर से ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वो सचिन तेंदुलकर के वनड इतिहास में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? तो चलिए आपका बताते हैं कि कोहली को ये कारनामा करने के लिए कितने रनों की दरकार है। रायपुर में अपनी 102 रन की पारी खेलने के बाद, कोहली ने वनडे क्रिकेट में कुल 14492 रन बना लिए हैं। अब वो सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 3934 रन पीछे हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में 18426 रन बनाए हैं।
ये आंकड़ा कोहली की निरंतरता और लंबी उम्र को साबित करता है और ये दिखाता है कि वो सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं। हालांकि, 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के पास 30 से भी कम वनडे मैच बचे हैं ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम है कि कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे। यहां तक कि अब उनका सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना भी मुश्किल है क्योंकि उनके अभी 83 शतक हैं और वो सचिन के रिकॉर्ड से अभी भी 17 शतक दूर हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि वो सचिन के इन दोनों रिकॉर्ड्स के कितना करीब पहुंच पाते हैं।