स्मृति मंधाना ने कहा, टीम की साथियों के साथ मैदान पर वापसी के लिए बेकरार

Updated: Fri, May 08 2020 15:50 IST
IANS

नई दिल्ली, 8 मई| कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच भारत की स्टार महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा है कि वह क्रिकेट को काफी मिस कर रही हैं और अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। 

मंधाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम की साथियों के साथ की एक फोटो शेयर करते हए लिखा,"हम लंबे अरसे से टूर कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम लोग इस तरह की यादें बना पाएंगे।"

उन्होंने लिखा, "यह सब मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बना गया है। मैं मैदान पर अपनी टीम की साथियों के साथ मैदान पर वापसी करने का इंतजार नहीं कर सकती, लेकिन तब तक मैं हर एक पल का लुत्फ उठाऊंगी।"

कोरोनवायरस के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद हैं। इसी कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें