ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने से खुश हुए कप्तान एरॉन फिच,मैच के बाद कही बड़ी बात

Updated: Wed, Jun 26 2019 00:26 IST
Twitter

लंदन, 26 जून (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड को मात दे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह इस वर्ल्ड कप के अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। 

फिंच ने सेमीफाइनल में जाने पर कहा है कि टीम का एक लक्ष्य पूरा हुआ अब बाकी का काम बाकी है। फिंच ने साथ ही इंग्लैंड के पांच विकेट लेने वाले बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ और डेविड वार्नर की जमकर तारीफ की।

फिंच ने इस मैच में 100 रनों की पारी खेली और वार्नर (53) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी। फिंच का यह इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। 

पुरस्कार वितरण के दौरान फिंच ने कहा, "इस जीत से काफी खुश हूं। आप अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंचते तो यहा टूर्नामेंट नहीं जीत सकते। खुश हूं कि एक काम पूरा हुआ। इंग्लैंड बेहतरीन टीम है। वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच बदल सकती है। हमारे लिए यह अच्छा रहा कि हम लगातार विकेट लेते रहे।"

फिंच ने पांच विकेट लेने वाले बेहरनडॉर्फ के बारे में कहा, "बेहरनडॉर्फ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पैट कमिस भी नई गेंद से अच्छा कर रहे हैं इसलिए हमारे लिए चुनाव करना मुसीबत है। जब आपको ऐसा गेंदबाज मिलता है जो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को अंदर ला सकता है तो यह आपके लिए खजाना सा होता है जिसका आप पूरा उपयोग करना चाहते हो। उन्होंने आज हमें निराश नहीं किया।"

वार्नर को लेकर कप्तान ने कहा, "वार्नर के बारे में कहा जा रहा है कि वह पुराने वाले वार्नर नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में कुछ विकेट ऐसे हैं जहां गेंदबाजों को सम्मान देने की जरूरत होती है। आज वह अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के करीब थे, लेकिन आउट होने पर बेहद निराश भी।"

फिंच ने वर्ल्ड कप को लेकर कहा, "हमारे पास जो है हम उसे लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं। हमने अतीत में पांच वर्ल्ड कप जीते हैं जिससे हमें काफी कुछ पता चलता है कि किस तरह आगे जाना है, मुझे नहीं लगता कि हर रणनीति हर दिन सफल होती है। यह बस हमें लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने का मौका देती है और हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं।"

ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच शनिवार को न्यूजीलैंड से खेलना है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें