सुपर ओवर तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में कोबराज ने बारबाडोस को एक रन से हराया

Updated: Tue, Feb 10 2015 21:16 IST

मोहाली, 26 सितम्बर (हि.स.) । चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट 12वें मैच में सुपर ओवर तक खिंचे एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केप कोबराज ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को एक रन से हरा दिया। सुपर ओवर में केप कोबराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए, जसके जवाब में बारबाडोस ट्राइडेंट्स 10 रन ही बना सका और मैच एक रन से गंवा दिया। कोप कोबराज की तरफ से सुपर ओवर फेंकने वाले गेंदबाज सीब्रांड एंगेलब्रेच्‍ट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इसके पहले कोबरास ने टॉस जीतकर पहले बारबाडोस को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारबाडोस की शुरुआत खराब रही। कोबरास के गेंदबाजों ने अपने कप्‍तान के फैसले को सही ठ‍हराते हुए मात्र 7 रन पर दो विकेट गिरा दिए थे। लेंगवेल्‍डट ने सलामी बल्‍लेबाज डॉवरिच (0) को पहले ओवर की चौथी गेंद पर विकेट कीपर विलास के हाथों झिलवाया।

इसके बाद कप्‍तान ओनटोंग ने रेमन रीफर (1) को रनआउट करके बारबाडोस की मुश्किलें बढ़ा दी। हालांकि दिलशान मुनावीरा (42) और जोनाथन कार्टर ने अच्‍छी साझेदारी निभाते हुए बारबाडोस स्थिति संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की।

इसी समय मुनावीरा को पीटरसन और एंगेलब्रेच्‍ट ने संयुक्‍त प्रयास से रनआउट करके पव‍ेलियन पहुंचाया। जेम्‍स फ्रेंकलिन (3) बल्‍ले से फेल रहे और एंगेलब्रेच्‍ट ने उन्‍हें विकेट कीपर विलास के हाथों की शोभा बनाकर बारबाडोस को चौथा झटका दिया। जीवन मेंडिस (10) ने कार्टर का अच्‍छा साथ दिया। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। मेंडिस को एंगेलब्रेच्‍ट ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद जेसन होल्‍डर को लेंगवेल्‍डट ने खाता खोलने का मौका नहीं दिया और कैंप के हाथों कैच आउट कराकर बारबाडोस को छठा झटका दिया। एश्‍ले नर्स (0) को लेंगवेल्‍डट ने रनआउट किया। अकील होसेन को फिलेंडर ने कैंप के हा‍थों कैच आउट कराया। कोबरास की ओर से एंगेलब्रेच्‍ट और लेंगवेल्‍डट ने दो-दो विकेट तथा फिलेंडर ने एक विकेट लिया।

175 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केप कोबरास ने तेज शुरुआत की। रिचर्ड लेवी और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। लेवी को होसेन ने क्‍लीन बोल्‍ड कर कोबरास को पहला झटका दिया। इसके बाद ओमफाइल रमेला (14) को मेंडिस ने डॉवरिच के हाथों झिलवाकर कोबरास का दूसरा विकेट चटकाया। अमला अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद मेंडिस के दूसरे शिकार बने। पीटरसन (14) को मेंडिस ने नर्स के हाथों की शोभा बनाकर अपना तीसरा शिकार किया। विलास को मेंडिस ने होल्‍डर के हाथों कैच आउट कराकर अपने चार विकेट का कोटा पूरा किया। इसके बाद एंगेलब्रेच्‍ट (नाबाद 19 रन) और जस्टिन कैंप (नाबाद 12 रन) विकेट पर टिके रहने में कामयाब रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

बारबाडोस की तरफ से जीवन मेंडिस ने चार विकेट हासिल किए। अकील होसेन को एक विकेट मिला। इससे पहले जेम्‍स कार्टर (नाबाद 111 रन, 68 गेंद, 10 चौके और पांच छक्‍के) ने धमाकेदार शतक की बदौलत बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जेम्‍स कार्टर (नाबाद 111 रन) और रेयाद एम्‍रीट (0) नाबाद पवेलियन लौटे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें