IND vs SL Women 5th T20I: हरमनप्रीत का बल्ले से जलवा, भारत ने श्रीलंका को 15 रन से हराकर 5-0 से किया क्लीन स्वीप

Updated: Tue, Dec 30 2025 22:37 IST
Image Source: X

India Women vs Sri Lanka Women 5th T20 Highlights: तिरुवनंतपुरम में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 15 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत कौर (68) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 175 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन तक ही पहुंच सकी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप दे दिया।

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मंगलवार (30 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शैफाली वर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि डेब्यू मैच खेल रहीं 17 वर्षीय गुणालन कमलिनी 12 रन ही जोड़ सकीं। इसके बाद हरलीन देयोल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जिससे भारत दबाव में आ गया।

मुश्किल हालात में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभालते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस दौरान हरमनप्रीत ने अमनजोत कौर (21 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 38 गेंदों में 61 रनों की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला।

इसके अलावा अंतिम ओवरों में अरुंधति रेड्डी ने भी बल्ले से योगदान देते हुए आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 11 गेंदों में 27 रनों की तेज पारी खेली। इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम 175 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में कप्तान चमारी अट्टापट्टू, रश्मिका सेवंडी और कविशा दिलहारी ने 2-2 विकेट झटके, जबकि निमाशा मदुशानी को 1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही और कप्तान चमारी अट्टापट्टू सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद इमेशा दुलानी और हसीनी परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। इमेशा दुलानी ने 39 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि हसीनी परेरा ने 42 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

हालांकि इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सका, जिसके चलते पूरी टीम 160 रन ही बना सकी।

भारत के लिए गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी, स्नेह राणा और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि भारत ने यह मुकाबला 15 रन से अपने नाम किया और श्रीलंका को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें