Vijay Hazare Trophy: जीत के बाद नम हुई उनादकट की आंखें, घुटने पर बैठकर मनाया सौराष्ट्र के कप्तान ने जश्न

Updated: Sat, Dec 03 2022 15:25 IST
Jaydev Unadkat

विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल शुक्रवार (2 नवंबर) को महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे सौराष्ट्र की टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। यह टूर्नामेंट सौराष्ट्र ने 14 साल बाद जीता है। इस मैच के बाद सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट काफी ज्यादा इमोशनल नज़र आए। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ने मैच जीतने के बाद मैदान पर ही अपना दिल खोल दिया और घुटने पर बैठे उनादकट की नम आंखें कैमरे में कैद हुई।

2.50 की इकोनॉमी से की गेंदबाज़ी: सौराष्ट्र को चैंपियन का खिताब दिलवाने में कप्तान उनादकट का काफी बड़ा हाथ है। फाइनल मैच में इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने अपने कोटे के 10 ओवर में 2.50 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की। उन्होंने 60 गेंदों में सिर्फ 25 रन ही खर्चे और एक विकेट भी चटकाया, इसके अलावा वह टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज़ भी रहे। विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट चटकाए और इस दौरान भी उनकी इकोनॉमी महज 3.33 का रहा।

मुंबई ने किया रिलीज: बीता समय जयदेव उनादकट के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। पिछले आईपीएल सीजन उन्हें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स से बिडिंग वॉर करके 1.30 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज भी कर दिया है। मुंबई इंडियंस ने 13 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिनमें से एक उनादकट भी हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सौराष्ट्र ने ही टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। इसके बाद महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (108) ने टूर्नामेंट में एक ओर शतकीय पारी खेली, लेकिन महाराष्ट्र का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ 40 तक का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर सका। इसी कारण महाराष्ट्र की टीम 50 ओवर में सिर्फ 248 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में शेल्डन जैक्सन ने नाबाद 133 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 46.3 ओवर में 5 विकेट रहते शानदार और यादगार जीत दिला दी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें