VIDEO: रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे में कौन करेगा ओपनिंग, कप्तान ने ख़ुद किया खुलासा

Updated: Sat, Feb 05 2022 16:10 IST
Image Source: Google

IND vs WI : भारत वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार (6 फरवरी) को खेला जाना है। लेकिन कोविड पॉजिटिव होने के कारण शिखर धवन(Shikhar Dhawan) और ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) पहले मैच के उपलब्ध नहीं होंगे ऐसे में सभी के मन में सवाल था कि अब रोहित के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। जिसका जवाब खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने दे दिया है। उन्होंने उस बल्लेबाज के नाम का खुलासा कर दिया है जो पहले वनडे मैच में उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालता नज़र आएगा।

वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खेमे में कई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव हो गए थे, इन खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर शामिल भी शामिल हैं। यहीं वजह भी है कि अब पहले वनडे मुकाबले में टीम के पास ईशान किशन(Ishan Kishan) के अलावा कोई भी दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है। हालांकि टीम में मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) को भी जोड़ा गया था, लेकिन उनका क्वारंटीन टाइम पूरा ना हो पाने के कारण अब रोहित के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते नज़र आएंगें।

रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा 'ईशान किशन मेरे हाथ इनिंग में ओपन करेंगे। हमारे पास उनके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। मयंक अग्रवाल टीम के साथ जुड़े हैं, लेकिन नियमों के अनुसार वो अभी भी क्वारंटीन में हैं।' बता दें कि वनडे सीरीज में केएल राहुल भी शामिल हैं, लेकिन निजी कारणों के चलते वो टीम का हिस्सा नहीं बना सकेंगे। वहीं ईशान किशन टी20 स्कवॉड का हिस्सा थे, इसलिए पहले से ही टीम के साथ उपलब्ध थे।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि ईशान किशन भारतीय टीम के लिए अब तक दो वनडे मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है। वहीं इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम के लिए पांच टी20 मैच भी खेले हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें