NZ vs BAN: करारी हार के बाद बांग्लादेश टीम पर भड़के कप्तान तमीम इकबाल,बोले 'ऐसे ही खेले तो कहीं नहीं पहुंच पाएंगे'

Updated: Fri, Mar 26 2021 20:17 IST
Tamim Iqbal (Image Source: Google)

बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर टीम ऐसे ही खेलती रही तो कहीं भी नहीं पहुंच सकेगी। बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में 164 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया।

क्रिकबज के अनुसार, तमीम ने कहा, "मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। हम अच्छी टीम हैं लेकिन अगर ऐसे ही खेलते रहे तो कोई मुकाम हासिल नहीं पा पाएंगे। हमें पता है कि यहां अलग वातावरण है लेकिन विरोधी टीम के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हमें सुधर करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "मैंने सीरीज से पहले कहा था कि मुझे काफी उम्मीद है। मुझे लगा था कि हमारे पास मौका है। हमारे पास दूसरे मैच में अच्छा मौका था लेकिन यह सीरीज हमारे लिए सही नहीं रही और हम अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर सके।"

तमीम ने कहा, "हमने आज आसान तरीके से विकेट गंवाए। आपको पता है कि नई गेंद से न्यूजीलैंड में आप अच्छा कर सकते हैं। आपको बस मजबूती से टिके रहने की जरूरत है और इसका उदाहरण पिछला मुकाबला था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें