IND vs BAN: विराट कोहली पहले टेस्ट में तोड़ सकते हैं दिग्गज कप्तान रिकी पॉटिंग का बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Wed, Nov 13 2019 09:50 IST
IANS

13 नवंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (14 नवंबर) से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।  

 

अगर कोहली इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं, तो वह भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर उनका 20वां शतक होगा। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

फिलहाल 19-19 शतक के साथ कोहली और पॉटिंग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। जिन्होंने टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए 25 शतक जड़े थे। 

इसके अलावा अगर कोहली इस मुकाबले में 32 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान 5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।    
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें