आंद्रे रसेल का छलका दर्द, कहा- 'मैं कभी जेल नहीं गया, लेकिन उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं जेल में हूं'

Updated: Fri, Dec 11 2020 15:54 IST
Caribbean star Andre Russell talks about failures in IPL 2020 in hindi (Andre Russell)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) इस वक्त लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। रसेल ने LPL 2020 में कोलंबों किंग्स की टीम को काफी मजबूती प्रदान की है। इस बीच रसेल ने आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन के बारे में खुलकर बातचीत की है।

स्पोर्ट्स मैक्स से बातचीत के दौरान आंद्रे रसेल ने कहा कि, 'मैंने अपना स्टांस बदल दिया, मैंने अपनी तकनीक बदली, मैंने अपने ट्रिगर मूवमेंट में भी बदलाव किया। इन सभी चीजों को मैंने सिर्फ आईपीएल में रन बनाने के लिए बदला था लेकिन कुछ भी मेरे पक्ष में नहीं गया। सचमुझ मुझपर दबाव था। मैं एक मजबूत खिलाड़ी हूं और मुझे नहीं पता कि इस साल के आईपीएल के दौरान मुझे क्या हुआ था। मैं बस चाहता था कि सबकुछ जल्दी से जल्दी मेरे पीछे चला जाए।'

आंद्रे रसेल ने आगे कहा, 'मैं बबल से बाहर निकलना चाहता था। मैं दुबई जाता हूं, अच्छा समय बिताता हूं, शराब पीता हूं, पार्टी करता हूं, खुद को हल्का करता हूं। मैं जीवित अनुभव करता हूं। जब आप ऐसा महसूस करते हैं कि आप जेल से बाहर आ रहे हैं। मैं कभी जेल नहीं गया, लेकिन इस लॉकडाउन वास्तव में मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं जेल में हूं। oh my god मैं वह नहीं कर सकता जो मैं वास्तव में करना चाहता हूं।'

आईपीएल सीजन 13 में फीके रहे थे आंद्रे रसेल: इंडियन प्रीमियर लीग केकेआर और आंद्रे रसेल के लिए अच्छी नहीं रही। रसेल इस सीजन न तो गेंदबाजी में चमके न हो उन्होंने बल्ले से जौहर दिखाए। आईपीएल सीजन 13 में उन्होंने 10 मैचों में महज 117 रन बनाए और 6 विकेट अपने नाम किए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें