भारत के खिलाफ लॉर्डस में टेस्ट मैच खेलने को तैयार नहीं कैरिगन- वान

Updated: Wed, Dec 30 2020 18:02 IST
Twitter

लंदन/नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। एक साल पहले एशेज से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले साइमन कैरिगन के भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा है कि साइमन कैरिगन को लेकर उनके मन में डर है। इंग्लैंड ने उसे फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्दी उतार दिया है। उन्होंने कहा कि साइमन कैरिगन भारत के खिलाफ लॉर्डस में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिये तैयार नहीं हैं।

कैरिगन को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गये पांचवें टेस्ट मैच के लिये इंग्लैंड की टीम में चुना गया था लेकिन वह अपने चयन को सही साबित करने में नाकाम रहे और उन्होंने केवल आठ ओवर में 53 रन लुटा दिये थे। वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन के उनके खिलाफ अपनाये गये तीखे तेवरों से कभी नहीं उबर पाये। उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में 28 रन दे दिये थे। वान ने कहा कि यदि इस अनुभव की पुनरावृत्ति होती है तो फिर वह कैरिगन के अंतरराष्ट्रीय करियर के लिये अच्छा नहीं होगा।

नॉटिंघम में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के बाद लंकाशर के बायें हाथ के इस स्पिनर को इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वान ने कहा, "यदि उसका दूसरा टेस्ट भी बुरा जाता है तो फिर वह उससे कभी नहीं उबर पाएगा. यदि वह गुरूवार को मैदान पर उतरता है और फिर से वाटसन जैसी स्थिति पैदा होती है तो फिर वह लंबे समय तक उससे नहीं उबर पाएगा। "

कैरिगन ने इस सत्र में लंकाशर के लिये 34.25 की औसत से 28 विकेट लिये हैं, लेकिन वान का कहना है कि बायें हाथ के स्पिनर को अभी काउंटी स्तर पर खुद में अधिक निखार लाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें