सीएट ने इस स्टार बल्लेबाज पर फिर से जताया भरोसा

Updated: Wed, Oct 31 2018 15:14 IST
Google Image

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| सीएट लीमिटेड ने भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ अपने करार को तीन वर्षो के लिए बढ़ा लिया है। रोहित क्रिकेट के इतिहास में पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। 

रोहित ने कहा, "मैं सीएट के साथ इस साझेदारी को जारी रखकर बहुत खुश हूं। मैं खुश हूं कि मुझे उनका समर्थन प्राप्त है। यह तीन साल मेरे लिए बहुत यादगार और उपयोगी रहे हैं। मैं ओन वाले वर्षो में इस प्रतिष्ठित कंपनी के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।"

भारतीय टीम का हिस्सा रोहित ने खेल के हर प्रारूप में दमदार प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष श्रीलंका के भारत दौर के दौरान रोहित को टीम की कमान भी सौंपी गई। 

सीएट के प्रबंध संचालक अनंत गोयनका ने इस साझेदारी पर कहा, "हमें रोहित शर्मा के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करके गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान और युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें