रिद्धिमान साहा ने किया ये बड़ा ऐलान, विकेटकीपर के तौर पर बने रहना चाहते हैं टीम में

Updated: Fri, Sep 02 2016 20:33 IST

2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साल 2014 में एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का बाद विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रिद्धिमान साहा ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज हुए टेस्ट सीरीज में शानदार पारियां भी खेली। साहा ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से उनका आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। BREAKING: टी- 20 में कोहली अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी से पछड़ गए हैं

वेस्टइंडीज दौरे पर बातक करते हुए साहा ने कहा “ “मैं ये नहीं कहूंगा कि वेस्टइंडीज़ का दौरा मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट है। इस सीरीज से मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है जो आगे भी जारी रहेगी। मैंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली मेरे जगह कोई दूसरा खिलाड़ी भी आ सकता है। लेकिन मैं अपनी उस पारी से काफी संतुष्ट हूं क्योंकि उसकी बदौलत टीम को जीत में मदद मिली। अपनी किताब में डिविलियर्स ने खोले कई भयानक राज, डिविलियर्स के साथ हुई थी ऐसी बईमानी

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत हासिल की। सीरीज के पहले तीन टेस्ट तो पूरे हुए लेकिन चौथा मुकाबला खराब आउटफील्ड और मौसम की भेंट गया। साहा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबलों में 205 रन बनाए जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल था। Breaking News: युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के समय का किया एलान

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें