BREAKING: टी- 20 में कोहली अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी से पछड़ गए हैं
2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी टी- 20 रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 1 पर मौजूद हैं। ऐसा लगता है कोहली ना सिर्फ रैंकिंग में नंबर वन पर बने रहना चाहते हैं बल्कि क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनानें में भी नंबर
2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी टी- 20 रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 1 पर मौजूद हैं। ऐसा लगता है कोहली ना सिर्फ रैंकिंग में नंबर वन पर बने रहना चाहते हैं बल्कि क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनानें में भी नंबर वन रहना चाहते हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
इस बार कोहली ने टी- 20 में कमाल करते हुए साल 2016 में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम अबतक साल 2016 में खेले गए 15 टी- 20 मैंच की 13 पारियों में कुल 641 रन बना लिए हैं। जो इस साल अबतक किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। कोहली ने इतने सारे रन 106.83 की बल्लेबाजी औसत से बनाए हैं और साथ ही टी- 20 में कोहली का स्ट्राइक रेट 140.26 का रहा है। इस लिस्ट में कोहली के नीचे कोई और नहीं भारत के हिट मैन रोहित शर्मा हैं। इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अपने साथी खिलाड़ी की साली से की है शादी, परी जैसी है खूबसूरती
Trending
रोहित शर्मा के नाम टी- 20 में साल 2016 में कुल 18 मैच की 18 पारियों में 497 रन है। रोहित शर्मा का स्टाइक रेट 131.48 का है। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका, मिनी आईपीएल अब नहीं होगा
साल 2016 में टी- 20 में सर्वाधिक रन बनानें में नंबर 3 पर बांग्लादेश के सब्बीर रहमान हैं जिनके नाम टी- 20 में अबतक 16 मैच में 463 रन है। युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ेंगा यह दिग्गज, खुद युवराज को है भरोसा
इस रिकॉर्डधारी लिस्ट में सबसे हैरान करने वाला नाम है जिम्बाब्वे के खिलाड़ी हैमिलटन मसाकादज़ा हैं। जिनके नाम इस साल टी- 20 में 12 मैच में 411 रन हैं। हैमिलटन मसाकादज़ा जिम्बाब्वे के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है। जिम्बाब्वे के तरफ से टी- 20 क्रिकेट में एक कैंलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इसके अलावा अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी साल 2016 में अपने बल्ले का कमाल दिखाकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने अबतक टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना गुरु
मोहम्मद शहजाद के नाम इस समय 12 टी- 20 में 407 रन हैं। इतना ही नहीं मोहम्मद शहजाद इस साल टी- 20 में सर्वोच्च स्कोर बनानें वाले खिलाड़ी भी हैं। मोहम्मद शहजाद ने 118 नॉट आउट रन की पारी खेली है जो इस साल किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम अबतक 383 रन दर्ज है तो वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टील के नाम इस समय तक टी – 20 में कुल 392 रन दर्ज है। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..