2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी टी- 20 रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 1 पर मौजूद हैं। ऐसा लगता है कोहली ना सिर्फ रैंकिंग में नंबर वन पर बने रहना चाहते हैं बल्कि क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनानें में भी नंबर वन रहना चाहते हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
इस बार कोहली ने टी- 20 में कमाल करते हुए साल 2016 में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम अबतक साल 2016 में खेले गए 15 टी- 20 मैंच की 13 पारियों में कुल 641 रन बना लिए हैं। जो इस साल अबतक किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। कोहली ने इतने सारे रन 106.83 की बल्लेबाजी औसत से बनाए हैं और साथ ही टी- 20 में कोहली का स्ट्राइक रेट 140.26 का रहा है। इस लिस्ट में कोहली के नीचे कोई और नहीं भारत के हिट मैन रोहित शर्मा हैं। इस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अपने साथी खिलाड़ी की साली से की है शादी, परी जैसी है खूबसूरती
रोहित शर्मा के नाम टी- 20 में साल 2016 में कुल 18 मैच की 18 पारियों में 497 रन है। रोहित शर्मा का स्टाइक रेट 131.48 का है। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका, मिनी आईपीएल अब नहीं होगा