2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 8 सितंबर को रिलीज होने वाली एबी डिविलियर्स पर लिखी गई किताब एबी: द ऑटोबायोग्राफी, में डिविलियर्स ने काफी राज खोले हैं। अपने किताब में डिविलियर्स ने बताया कि साउथ अफ्रीकी टीम का एक मात्र सपना है वर्ल्ड कप जीतना। इसके अलावा डिविलियर्स ने इस किताब के जरीए न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बारे में काफी कुछ कहा है। खुशखबरी: आईपीएल के बाद अब भारत में इंडियन चैंपियंस लीग की शुरुआत होगी
डिविलियर्स ने खुलासा करते हुए कहा है कि सेमीफाइनल मैच के पहले शाम को साउथ अफ्रीका की पूरी टीम की बैठक हुई और अचानक से उस बैठक के बाद मुझे बुलाया गया और सूचित किय गया कि सेमीफाइनल मैच के लिए फिलेंडर को टीम में वापस लिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने फिटनेट टेस्ट पास कर लिया है। फिलेंडर को टीम में एबॉट की जगह शामिल किया गया है। Breaking News: युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के समय का किया एलान
इस अचानक से हुए बदलाव के बारे में डिविलियर्स ने कहा है कि “ मुझे यह निर्णय बिल्कुल ही अटपटा सा लगा कि कैसे एक घायल खिलाड़ी फिट होकर तुंरच बाद टीम में वापसी कर सकता है। मुझे लगा कि फिलेंडर को टीम में शामिल करने के पीछे उनका न्यूजीलैंड से ताल्लुक रखना होगा इसके अलावा फिलेंडर गेंद को दोनों तरफ से घूमा सकते हैं शायद ये सोचकर ही महत्वपूर्ण मैच में टीम में शामिल किया गया हो। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को