क्या BCCI रोहित-कोहली को दे रही स्पेशल ट्रीटमेंट? पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप

Updated: Wed, Sep 25 2024 23:02 IST
Image Source: Google

भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रन से हरा दिया था। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli)  अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो गए थे। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने BCCI पर इन दोनों खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया है। 

संजय मांजरेकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "मैं चिंतित नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि किसी ने इस बात ध्यान दिया होगा कि अगर वे रेड बॉल क्रिकेट खेलते तो उनका प्रदर्शन बेहतर हो सकता था। उनके पास दलीप ट्रॉफी चुनने का विकल्प था। इसलिए हमें कुछ खिलाड़ियों के साथ स्पेशल ट्रीटमेंट से बचना चाहिए था। उन्हें भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन देखना चाहिए। विराट और रोहित का दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था न ही यह दोनों खिलाड़ियों के लिए अच्छा था। अगर वे दलीप ट्रॉफी खेलते और लाल गेंद वाले क्रिकेट में कुछ समय बिताते, तो चीजें अलग होती।"

मांजरेकर ने कहा कि,  "दोनों ही भारतीय क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी हैं इस बात में कोई शक नहीं है। फॉर्म हासिल करना उनके लिए बड़ी चुनौती नहीं है। लेकिन रेड बॉल क्रिकेट काफी सीमित हो गई है। ये दोनों बेशक आइकॉनिक खिलाड़ी हैं लेकिन है तो इंसान ही। अगर उन्होंने रेड बॉल के साथ थोड़ा समय बिताया होता तो नतीजे बेहतर होते।"

कोहली ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन बनाए। कप्तान रोहित ने पहली पारी में में छह और दूसरी पारी में पांच रन बनाये थे। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें