विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को कहा रहस्यमय,वहीं इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा जोकर 

Updated: Wed, May 13 2020 15:07 IST
Twitter

मुंबई, 13 मई | टीम इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल पर बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कप्तान विराट कोहली बातचीत कर रहे हैं। कोहली ने जहां चहल को जोकर बताया है तो वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बुमराह सोशल मीडिया पर इतने विस्तार से बात कर सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में बातचीत के दौरान कोहली ने हल्के फुल्के अंदाज में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, " युजवेंद्र चहल मेरी नजर में लॉकडाउन के दौर में सबसे बड़े जोकर की तरह है।"

उन्होंने कहा, " जसप्रीत बुमराह मेरी नजर में रहस्यों से भरा हुआ है। मुझे नहीं पता था कि वो लोगों के बीच लाइव चैट पर इतनी लंबी बातचीत भी कर सकता है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें