IND vs WI : भारत के 1000वें वनडे में चहल ने भी पूरा किया अपना शतक, ऐसा करने वाले बने दूसरे सबसे तेज स्पिन गेंदबाज

Updated: Sun, Feb 06 2022 20:04 IST
Image Source: Google

IND vs WI : भारत ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक 1000वां वनडे मैच खेला। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने भी अपना एक खास शतक पूरा किया है, जिसके चलते वो ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।

भारत वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाज को अपनी स्पिन गेंदबाजी में फंसातें हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया है, जिसके दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के सौ विकेट भी प्राप्त कर लिए हैं।

इस मैच में अपना दूसरा शिकार करने के बाद चहल ने ये खास उपलब्धि प्राप्त की। दरअसल, वेस्टइंडीज की इनिंग के 20वें ओवर में चहल ने निकोलस पूरन को अपने स्पिन के जाल में फंसाकर पेवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसके बाद वो भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सौ विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं।

भारतीय टीम के लिए चहल ने पांचवें नंबर पर सबसे तेज 100 विकेट पूरे कर लिये हैं, वहीं वो ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज स्पिनर भी बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए सबसे कम मैचों में सौ विकेट पूरे किये थे। इस तेज गेंदबाज के नाम 56 मैच में 100 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके अलावा बुमराह(57), कुलदीप यादव(58), इरफान पठान(59) और हाल ही में चहल ने 60 मैचों में अपने करियर के सौ विकेट पूरे किये।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 176 रनों पर ही सिमट गई। उनकी पारी के दौरान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। वहीं भारतीय टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें