PBKS के नेट्स में चहल का ह्यूमर, मोहम्मद रिजवान की 'Yes, it is a two' लाइन की मजेदार नकल ; देखिए VIDEO
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमेशा से खिलाड़ियों के लिए खुद को दोबारा साबित करने का सबसे बड़ा मंच रहा है। कुछ ऐसा ही इरादा लेकर इस बार मैदान में उतर रहे हैं Yuzvendra Chahal। पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने जा रहे इस स्टार लेग स्पिनर ने अपनी नई टीम के कैंप में कदम रखते ही माहौल हल्का-फुल्का बना दिया। लेकिन उनके इरादे पूरी तरह गंभीर हैं—एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का रास्ता बनाना।
PBKS के ट्रेनिंग सेशन के दौरान चहल का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की फेमस लाइन “Yes, it is a two” की नकल की, तो वहीं टीम के साथी Shashank Singh को छेड़ते हुए कहा, “डर गए क्या?” इस मजेदार पल का वीडियो चहल ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो फैंस के बीच वायरल हो गया।
VIDEO:
हालांकि ये मजाक-मस्ती है, लेकिन चहल का फोकस साफ है। अगस्त 2023 के बाद से उन्हें इंडिया टीम में मौका नहीं मिला। यहां तक कि पिछले साल भारत के वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड में जगह तो मिली, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं। फिर भी IPL 2024 में उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट चटकाकर बता दिया कि फॉर्म में कोई कमी नहीं। इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया और वो मेगा ऑक्शन में पहुंच गए। पंजाब किंग्स ने उन्हें पूरे 18 करोड़ रुपये में खरीदा—यानी भरोसा जबरदस्त है।
इस नई टीम में चहल को अपनी पुरानी चमक लौटाने का सुनहरा मौका मिलेगा। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। भले ही विजय हजारे ट्रॉफी से वो बाहर रहे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 विकेट लेकर उन्होंने बता दिया कि वो तैयार हैं। स्ट्राइक रेट रहा 15.00—इम्प्रेसिव।
अब नजरें IPL 2025 पर हैं। चहल खुद मानते हैं कि ये सीजन उनके लिए खास है। PBKS की नई जर्सी में वो न सिर्फ अपनी टीम को मजबूत करना चाहेंगे बल्कि सेलेक्टर्स का ध्यान भी फिर से अपनी तरफ खींचना चाहेंगे।
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड (IPL 2025): शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर(कप्तान), नेहल वढेरा, हरनूर पन्नू, प्रियंश आर्य, सुर्यांश शेडगे, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हार्प्रीत बरार, आरोन हार्डी, मुशीर खान, आज़मतुल्लाह ओमरजई, जोश इंग्लिस, विष्णु विनोद, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, यश ठाकुर, जेवियर बार्टलेट, विजय कुमार वैशाक, पायला अविनाश, प्रवीन दुबे