VIDEO : स्टेडियम में बैठे फैन को पकड़ा और चहल के पास ले आए सूर्यकुमार यादव, देखिए मज़ेदार वीडियो

Updated: Mon, Nov 21 2022 11:42 IST
Image Source: Google

भारत ने दूसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड को 65 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव जीत के हीरो रहे और उन्हें उनकी 111 रनों की तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने युज़वेंद्र चहल को एक इंटरव्यू दिया जिसका वीडियो बीसीसीआई ने खुद शेयर किया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो सूर्या चहल के सवालों का जवाब देते हैं लेकिन बाद में वो स्टेडियम में बैठे एक फैन को पकड़कर युजवेंद्र चहल के पास लेकर आते हैं और इस लक्की फैन को सवाल पूछने के लिए सिर्फ 5 सेकेंड का समय देते हैं। सूर्या की इस दरियादिली को देखकर हर कोई हैरान है। सूर्या ने खुद कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं किया है और यकीन मानिए शायद इससे पहले किसी भी क्रिकेटर ने ऐसा नहीं किया होगा।

इस फैन ने सूर्या से सवाल पूछा कि, सर आपको मिस्टर 360 कहकर बुलाते हैं। आपकी कामयाबी के पीछे और आपके 360 रन मारने के पीछे क्या राज़ है? इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्या ने कहा,  'दुनिया में सिर्फ एक ही 360 है, जिसके साथ चहल भी खेल चुके हैं। मैं हमेशा अपना खेल खेलने की कोशिश करता हूं और मैं अगला सूर्यकुमार यादव बनना चाहता हूं।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इस वीडियो को फिलहाल फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और ये वीडियो काफी शेयर भी किया जा रहा है। वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो दूसरा टी-20 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने ये सुनिश्चित कर लिया है कि वो अब ये सीरीज नहीं हार सकते हैं जबकि आखिरी टी-20 मैच में सारा दबाव कीवी टीम पर होगा क्योंकि अगर कीवी टीम आखिरी मुकाबला नहीं जीती तो वो 2-0 से सीरीज हार जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें