दिल्ली के लड़के ULTRA-AGGRESSIVE? Harshit Rana बोले- 'छक्का लगेगा तो ईगो हर्ट होगा ना'

Updated: Wed, May 29 2024 18:06 IST
दिल्ली के लड़के ULTRA-AGGRESSIVE? Harshit Rana बोले- 'छक्का लगेगा तो ईगो हर्ट होगा ना' (Harshit Rana)

22 वर्षीय हर्षित राणा (Harshit Rana) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धमाल मचा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस यंग पेसर ने सीजन में 19 विकेट झटके और वो टूर्नामेंट के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज़ बने। हालांकि इसी बीच BCCI ने हर्षित को उनके एग्रेसिव सेलिब्रेशन (Flying Kiss Celebration) के लिए एक मैच में फाइन लगाया और एक मैच में तो बैन भी कर दिया। अब हर्षित ने इस पर दिल खोला है।

दरअसल, आईपीएल 2024 का टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अब हर्षित राणा ने द इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने दिल खोलकर कई सवालों के जवाब दिये। यहां उनसे ये भी पूछा गया कि क्या आईपीएल में बैन होने के बाद अब भविष्य में उनकी आक्रमकता पर अंकुश लगेगा या नहीं?

हर्षित ने इस सवाल का जवाब देते हुए साफ तौर पर 'ना' कहा। हर्षित राणा का मानना है कि वो दिल से खेलते हैं जिस वजह से उनकी आक्रमकता क्रिकेट के मैदान पर नज़र आती है और वो भविष्य में भी अपनी आक्रमकता को कभी कम नहीं करेंगे। हालांकि वो अपने सेलिब्रेशन के तरीके को जरूर बदलने वाले हैं।

इस सवाल का जवाब देते हुए वो बोले, 'सवाल ही नहीं होता। अगली बार मैं ये कोशिश करूंगा कि वो सेंड ऑफ किसी को ना दूं। ये मेरे क्रिकेट खेलने का तरीका है। मैं हमेशा से ही ऐसे क्रिकेट खेलता रहा हूं। मैं ऑफ द फील्ड बहुत फन हूं। आप ये किसी से भी पूछ लो, लेकिन हम क्रिकेट के मैदान पर दोस्ती करने थोड़ा ना आए हैं। अभिषेक पोरेल ने मुझे पहले ओवर में 16 रन मारे। अब छक्के लगेंगे तो ईगो तो हर्ट होगा ना। अगले ओवर में मैंने उसका विकेट लिया। वो सेलिब्रेशन मेरा रिडेम्पशन था, लेकिन मुझे बैन कर दिया गया।' 

इतना ही नहीं, हर्षित राणा ने दिल्ली के खिलाड़ियों के अल्ट्रा एग्रेसिव होने पर भी अपने दिल की बात रखी है। हर्षित का कहना है कि 'दिल्ली वाले खिलाड़ियों को एग्रेसिव होने का टैग दिया गया है। हम दिल्ली वाले हैं, इमोशनल हैं और दिल से खेलते हैं। ये दिल्ली का एग्रेशन ही है जिसने आज विराट कोहली को विराट कोहली बनाया है। इशांत शर्मा ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं और ऋषभ पंत ने गाबा में करिश्मा किया है। गौतम गंभीर ने इंडिया के लिए दो वर्ल्ड कप जीते हैं।'

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि 22 वर्षीय हर्षित राणा ने केकेआर के साथ आईपीएल का टाइटल जीत लिया है, लेकिन उनके सपने सिर्फ आईपीएल खेलने और जीतने तक सीमित नहीं हैं। हर्षित राणा ये साफ कर चुके हैं कि उन्हें इंडियन टीम के लिए क्रिकेट खेलना है और वो अपना सपना पूरा करने के लिए जमकर कोशिश कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें