अंजिक्य रहाणे ने कहा, डे-नाइट टेस्ट में ये चीज है बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती

Updated: Sun, Nov 24 2019 11:47 IST
IANS

कोलकाता, 24 नवंबर| भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि डे-नाइट टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के लिए लाइट्स में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है। भारत इस समय यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला डे-नाइट प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है। भारत इस मैच में बांग्लादेश को मात देने में चार विकेट से दूर लग रही है।

मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने कहा, "यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच है और इसका हिस्सा बनना अच्छा है। एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे लगता है कि पहले और दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करना आसान है, लेकिन लाइट्स में बल्लेबाजी करना, देर से स्विंग ले रही गेंदों के सामने खेलना, बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "सांझ का समय हमेशा चुनौती वाला होता है। पहले सत्र में गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और इसमें कोई ज्यादा मूवमेंट नहीं होता। बाद में ओस आने के कारण रणनीति में बदलाव होता है। इससे पार पाने के लिए आपको पहले सत्र में सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होती है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें