साल 2019 के अंत में आखिरकार श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से लिया संन्यास

Updated: Wed, Dec 25 2019 16:08 IST
twitter

25 दिसंबर। श्रीलंका के पूर्व वनडे कप्तान चमारा कपूगेदरा  ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। चमारा कपूगेदरा  ने श्रीलंका के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला था।

चमारा कपूगेदरा ने श्रीलंका के लिए 100 वनडे मैच खेलकर कुल 1624 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतक जमाने में सफल रहे। इसके साथ - साथ  चमारा कपूगेदरा ने श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट मैच भी खेला। टेस्ट में  चमारा कपूगेदरा ने 4 अर्धशतक जमाने में सफलता पाई।  चमारा कपूगेदरा का टेस्ट में हाइएस्ट स्कोर 96 रन हैं। 

इस समय चमारा कपूगेदरा सरकेंस स्पोर्ट्स क्लब के साथ रहने वाले कोचिंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे हैं। चमारा कपूगेदरा ने श्रीलंका की वनडे टीम के लिए कप्तानी भी की है।

चमारा कपूगेदरा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच खेलकर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं चमारा कपूगेदरा ने वनडे में डेब्यू साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में पर्थ वनडे में किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें