WATCH: पोडियम पर उड़ा शैम्पेन, मोहम्मद शमी चुपचाप दूर खड़े होकर निभाते दिखे अपनी आस्था
9 मार्च 2025 का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बन गया। आखिरकार 12 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ और टीम इंडिया ने तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। लेकिन इस जीत की कहानी में जो सबसे इमोशनल पल रहा, वो मोहम्मद शमी से जुड़ा था। हां वही शमी, जिनकी ICC ट्रॉफी ना जीत पाने की बातें हर जगह हो रही थीं। लेकिन, इस बार शमी ने भी ट्रॉफी उठा ही ली।
टूर्नामेंट में शमी की शुरुआत तो कमाल थी। बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट झटक कर सबको चौंका दिया था। लेकिन फाइनल में उनका दिन थोड़ा खराब रहा। 10 ओवर में 74 रन दे डाले और सिर्फ एक विकेट मिला। फिर भी, पूरे टूर्नामेंट में शमी की मौजूदगी टीम के लिए काफी अहम रही।
फाइनल से पहले शमी एक छोटी सी कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंस गए थे। मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पीते देख कुछ लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने कहा कि रमज़ान चल रहा है, रोज़ा क्यों नहीं रख रहे? लेकिन शमी ने मैदान पर जवाब देना ज्यादा जरूरी समझा।
और फिर आया वो पल जिसने सबका दिल जीत लिया। फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया जब पोडियम पर शैम्पेन खोलकर जश्न मना रही थी, शमी ने बड़े प्यार से खुद को उस सेलिब्रेशन से अलग कर लिया। लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद उनके धर्म की वजह से उन्होंने उस जश्न में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि इस्लाम में शराब हराम मानी जाती है। वैसे, इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। जश्न खत्म होने के बाद शमी ने टीम के साथ ट्रॉफी उठाई।
VIDEO:
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मैच के बाद एक और इमोशनल सीन देखने को मिला। विराट कोहली सीधे शमी की मां के पास पहुंचे और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर दोनों ने साथ में फोटो भी क्लिक करवाई। ये पल फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था। इस बार इंडिया ने ना सिर्फ न्यूज़ीलैंड को हराया बल्कि हर उस आवाज को भी शांत कर दिया जो कहती थी कि इंडिया ICC इवेंट्स में दबाव झेल नहीं पाता।