BCCI बॉस बननें के बाद सौरव गांगुली का धोनी पर आया बयान, चैंपियन खत्म नहीं होते हैं...!
23 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को बुधवार को यहां आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया।
बीसीसीआई अध्यक्ष बनके बाद सौरव गांगुली ने मीडिया से बात की और अपने प्लान को लेकर डिसकर्स किया। सौरव गांगुली ने सबसे पहले तो अपने बयान में कहा कि वो कल यानि 24 अक्टूबर को कोहली से मिलने वाले हैं। 47 साल के सौरव गांगुली ने 39वें बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। उनका कार्यकाल 9 महीने का होगा
आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते वक्त कोहली की काफी तारीफ की और साथ ही कहा कि विराट भारतीय क्रिकेट के अहम पार्ट हैं। गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को मजबूत बनानें के लिए उनसे राय ली जाएगी।इसके अलावा गांगुली ने कहा कि धोनी से अभी बात नहीं हुई है लेकिन आने वाले समय में यकिनन उनसे बात करूंगा।गांगुली ने कहा कि चैंपियन खत्म नहीं होते हैं, धोनी एक महान चैंपियन हैं।