कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने का अनुभव काम आया- आंद्रे रसेल
हैदराबाद, 18 सितम्बर (हि.स.) । चेन्नई के खिलाफ 25 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेलकर जीत के नायक बने कोलकाता के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा कि सकारात्मक बने रहना और हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने का अनुभव उनके काम आया।
इस कैरेबियाई आलराउंडर ने कहा, ‘‘मैं केवल सकारात्मक बना रहा। मैं सीपीएल में खेलकर आया हूं और मैंने खुद का हौसला बनाये रखा। टेंडो (डोएसे) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने स्ट्राइक रोटेट की और उसने मुझसे सकारात्मक बने रहने को कहा।"
अपनी पावर हिटिंग के बारे में रसेल ने कहा, ‘‘जब आप अभ्यास के दौरान कड़ी मेहनत करते हो तो यह नैसर्गिक बन जाती है। यह सब कुछ सकारात्मक बने रहने से जुड़ा है। टी20 में मुझे करारे शाट जमाना पसंद है। अच्छे विकेट पर यह मायने नहीं रखता कि गेंदबाज कौन है। विकेट से अधिक स्पिन नहीं मिल रही थी और मैंने अश्विन और जडेजा के सामने हौसला बनाये रखा।" बता दें कि इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रसेल को मैन आफ द मैच चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द