पाकिस्‍तानी खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव के कैच को कॉपी करने की कोशिश की, हो गयी बुरी तरह से फेल, देखें Video

Updated: Tue, Sep 17 2024 20:57 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान में इस समय डोमेस्टिक टूर्नामेंट चैंपियंस वन डे कप (Champions One-Day Cup) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान मैच नंबर 3 में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। दरअसल पैंथर्स के सैम अयूब (Saim Ayub) ने डॉल्फिंस के खिलाफ फील्डिंग करते हुए बाउंड्री के पास एक कैच टपका दिया। 

उन्होंने सूर्या के उस कैच की नकल करने की कोशिश की जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पकड़ा था। वहीं सैम द्वारा कैच टपकाये जानें के बाद पाकिस्तान की फील्डिंग का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। यह घटना दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई जब डॉल्फिंस के मुहम्मद अखलाक ने स्पिनर उसामा मीर की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर बड़ा शॉट खेला। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ा तो उन्‍होंने गेंद को हवा में उछाल दिया लेकिन यह गेंद बाउंड्री के पार चली गई। हालाँकि, गेंद बाउंड्री के पार चली गयी और उनकी टीम को छह रन का नुकसान हुआ।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 16 रन की दरकरार थी और डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे। वहीं  गेंद हार्दिक पांड्या के हाथ में थी। उन्होंने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस डाली जिस पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं था और बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव ने अपना बैलेंस बनाए रखा और एक शानदार कैच लपककर मिलर को आउट कर दिया। अगर सूर्या वहां पर अपना बैलेंस ना बना पाते तो शायद वो छक्का हो जाता और मिलर स्ट्राइक पर भी रहते। भारत ने फाइनल मैच 7 रन से जीत लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

चैंपियंस वन डे कप के तीसरे मैच की बात करें तो पैंथर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 328 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन उसामा खान ने बनाये। उन्होंने 110 गेंद में 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा हैदर अली ने 63(46) और कप्तान शादाब खान ने 65(45) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉल्फिंस 47 ओवर में 278 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से कासिम अकरम ने 65(62) और साहबजादा फरहान ने 52(69) रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें