जोश इंग्लिस ने तूफानी शतक से की वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले चौथे AUS क्रिकेटर बने
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने शनिवार (22 जनवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लिश ने 86 गेंदों में नाबाद 120 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छ्क्के जड़े।
ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने
इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के चौथे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जडऩे का कारनामा किया है। इससे पहले शेन वॉटसन, डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया था।
सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लिस ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 56 पारियों में यह मुकाम हासिल कर ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 107 पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम पारियों में तीनों फॉर्मेट में शतक
जोश इंग्लिस- 56 पारी
ग्लेन मैक्सवेल- 107 पारी
शेन वॉटसन- 328 पारी
डेविड वॉर्नर-332 पारी
वीरेंद्र सहवाग की बराबरी
इंग्लिस ने 77 पारियों में शतक पूरा किया औऱ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में वीरेंद्र सहवाग के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में हुए मुकाबले में सहवाग ने 77 गेंदों में शतक लगाया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने बेन डकेट (165 रन) की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 5618 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में कोई मैच जीता है।