Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दिया 242 रनों का लक्ष्य, कुलदीप यादव औऱ हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल

Updated: Sun, Feb 23 2025 18:33 IST
Image Source: Twitter

India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खास नहीं रही औऱ 47 रन के कुल स्कोर तक बाबर आजम औऱ इमाम उल हक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने मिलकर पारी को थोड़ा संभाला और 104 रन की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान रनों की रफ्तार बहुत धीमी रही। 

साउद ने 76 गेंदों में पांच चौकों क मदद से 62 रन की पारी खेली, वहीं रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन बनाए। खुशदिल शाह 39 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन ही बना पाई। 

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट, हार्दिक पांड्या 2 विकेट, हर्षित राणा अक्षर पटेल औऱ रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें