साउथ अफ्रीका ने Champions Trophy Points Table में मचाई उथल पुथल, अफगानिस्तान से मैच में बने खास रिकॉर्ड 

Updated: Sat, Feb 22 2025 11:07 IST
Image Source: AFP

Champions Trophy 2025 Points Table: साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (21 फरवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने रियान रिकल्टन (103 रन), टेम्बा बावुमा (58 रन), रासी वैन डर डुसेन ने (52 रन) और एडेन मार्करम (नाबाद 52 रन) की पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान 43.3 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफगान टीम के लिए रहमत शाह (90) के अलावा कोई और खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपना योगदान नहीं दे पाया। 

रिकल्टन बने जीत के हीरो

रिकल्टन को उनके विजयी शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 106 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। रिकल्टन के वनडे करियर का यह पहला शतक है। 

मैच का टर्निंग पॉइंट

साउथ अफ्रीका ने आखिरी के 10 ओवरों में 85 रन बटोरे, जिसके चलते टीम का स्कोर 300 के पार गया। इस दौरान मार्करम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। जबकि अफगानी गेंदबाज पूरी पारी के दौरान लगातार दबाव बनाने में असफल रहे। वहीं अफगानिस्तान की बल्लेबाजी मे शुरूआत धीमी रही औऱ पहले 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बने।

हार पर क्यो बोले अफगानी कप्तान

मुझे लगता है हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। पिच ने दूसरी पारी में उनके लिए मददगार थी, लेकिन हमने पहले 20 ओवरों में जैसी बल्लेबाजी की वह मानक के अनुरुप नहीं था। मुझे लगता है कि आज टॉस अहम था, पिच में काफी दरारें थी। यह आमतौर वाली करांची पिच नहीं थी। उनके गेंदबाजों ने अनुशासन के साथ अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की।  मेरी उम्मीद अच्छा खेलने की थी, अपने काफी कुछ हासिल किया है और हमारे पास हर जगह लड़ने की क्षमता है। हमारे पास कुछ अहम मैच बचे हैं, हम आज को भूलकर आगे देखेंगे।।

पॉइंट्स टेबल

चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी का यह पहला मुकाबला था औऱ इस शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका की नेट रनरेट +2.140 हो गया है। वहीं ग्रुप ए में न्यूजीलैंड पहले औऱ भारत दूसरे स्थान पर काबिज है।  

बने खास रिकॉर्ड

रिकल्टन साउथ अफ्रीका के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने का कारनामा किया है। हर्शल गिब्स ने अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा तीन शतक लगाए हैं। इसके अलावा ग्रीम स्मिथ, जैक कैलिस औऱ हाशिम अमला ने चैंपियंस ट्रॉफी में 1-1 शतक जड़ा है।

इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले वह साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1996 वनडे वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ हुए मुकाबले में गैरी कस्टर्न ने नाबाद 188 रन की पारी खेली थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मार्करम ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें