CT 2025: आ गई चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल तारीख, पाकिस्तान ने बताया कब से कब तक होंगे मैच

Updated: Fri, Jul 05 2024 13:17 IST
CT 2025: आ गई चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल तारीख, पाकिस्तान ने बताया कब से कब तक होंगे मैच (Image Source: Google)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब अगला आईसीसी इवेंट अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में होना है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है और अब इस टूर्नामेंट की शुरुआत किस दिन होगी, इस सवाल का जवाब मिल गया है। जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आगामी घरेलू सीज़न का शेड्यूल जारी किया है जिसमें उन्होंने ये भी बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इसमें पीसीबी ने ये भी बताया है कि 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल आईसीसी अनाउंस करेगा।

ऐसे में फैंस को इंतजार है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब होगा। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल के अंतराल के बाद खेली जाएगी। पिछला संस्करण 2017 में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था। 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पुष्टि की गई टीमों में पाकिस्तान (मेजबान), भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश शामिल हैं।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

हालांकि, इस बीच एक सवाल जो हर भारतीय क्रिकेट फैन के मन में घूम रहा है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी? भारत के साथ पाकिस्तान के खराब राजनीतिक रिश्तों के चलते ये संशय बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या भारतीय टीम के मैच एशिया कप की ही तरह हाईब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें