महान वेस्टइंडीज बल्लेबाज चंद्रपॉल के करियर पर लग सकता है ग्रहण

Updated: Sun, May 24 2015 12:10 IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 24 मई (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के करियर पर अनिश्चितता के बादल अब भी छाए हुए हैं। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार चंद्रपॉल आस्ट्रेलिया के साथ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। खबरों के मुताबिक कैरेबियाई टीम प्रबंधन 40 वर्षीय चंद्रपॉल को संन्यास लेने के लिए तैयार कराने में नाकाम रहा। इसके बाद उन्हें इस श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है, इसके बावजूद संभव है कि चंद्रपॉल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में मौका दिया जाए।

उम्मीद जताई जा रही है कि क्लाइव लॉयड की अध्यक्षता वाली चयन समिति अगले 48 घंटों में इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है। हाल में यह खबर भी आई थी चंद्रपॉल अपने भविष्य के बारे में चर्चा के लिए टीम प्रबंधन से मिले।

गौरतलब है कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में चंद्रपॉल संघर्ष करते नजर आए हैं।

पिछले साल चांद्रपॉल हालांकि शानदार फॉर्म में नजर आए और 64 की औसत से रन बनाए। साथ ही वह ग्रॉस आइलेट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 30वां टेस्ट शतक भी लगाने में कामयाब रहे।

चंद्रपॉल कैरेबियाई क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 164 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 11,867 रन हैं। वह ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लारा के नाम 11,953 रन हैं और चंद्रपॉल उनसे महज 86 रन दूर हैं।

आस्ट्रेलिया के साथ पहला टेस्ट मैच तीन जून से डोमिनिका के विंडसर पार्क में और दूसरा टेस्ट किंग्स्टन के सबिना पार्क में 11 जून से शुरू होना है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें