चंद्रपॉल को अभी भी टेस्ट में खेलने की उम्मीद

Updated: Sun, Jun 28 2015 10:42 IST

जॉर्जटाउन (गयाना), 28 जून (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायन चंद्रपॉल ने कहा है कि वर्षात से पहले टेस्ट क्रिकेट से अभी संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, 40 वर्षीय चंद्रपॉल को जून में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।

उससे पहले अप्रैल-मई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में वह 15.33 के औसत से मात्र 92 रन बना सके थे।

चंद्रपॉल पिछली 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं तथा छह बार दहाई तक भी नहीं पहुंच सके हैं।

चंद्रपॉल ने शनिवार को कहा, "अभी मेरे दिमाग में संन्यास की कोई बात नहीं है। कम से कम अभी तुरंत तो नहीं, हां संभवत: वर्ष के आखिर तक।"

चंद्रपॉल के कैरेबियाई टीम से बाहर रखे जाने के फैसले पर काफी विवाद हुआ था। दिग्गज कैरेबियाई खिलाड़ियों ब्रायन लारा और माइकल होल्डिंग के बीच भी इसे लेकर बहस हो गई थी।

लारा ने चंद्रपॉल को बाहर रखे जाने के फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि चंद्रपॉल को विदाई श्रृंखला दी जानी चाहिए, वहीं होल्डिंग का मानना था कि चंद्रपॉल कैरेबियाई टीम में बने रहने की काबिलियत खो चुके हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें