वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को सफल होने के लिए टीम में बदलाव जरूरी : ब्रायन लारा

Updated: Thu, Sep 17 2015 11:42 IST

रोसू (डोमिनिका),, 17 सितम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि टीम के भविष्य के लिए बदलाव जरूरी हैं, लेकिन रातों-रात किसी प्रकार का चमत्कार नहीं हो सकता। ब्रायन ने कहा कि मुख्य बदलाव बेहद जरूरी हैं और उन्हें आशा है कि क्रिकेट जगत में उनकी टीम एक दिन शीर्ष पर जरूर पहुंचेगी। 

ब्रायन ने कहा, "मेरा मानना है कि बदलाव पहले होने चाहिए। ये बदलाव मूलभूत ढांचे और प्रशासकीय स्तर पर दिखने चाहिए। । जहां तक सुधार की बात है तो इसमें पांच से दस साल लग सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज का नागरिक होने के नाते मुझे काफी आशा है। मैं खिलाड़ियों की तारीफ करता हूं जब वह कोई एकल खेल जीतते हैं क्योंकि इसके दबाव का एहसास मुझे है।" 

वेस्टइंडीज की टीम वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में नंबर-8 पर है और वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर नौ पर है। ब्रायन का मानना है कि उच्च स्तर का क्रिकेट खेलने तथा वर्ल्ड की बेहतरीन टीमों से मुकाबला करने के लिए वेस्टइंडीज की टीम के पास आवश्यक उपकरणों का अभाव है। ब्रायन ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैेचों में 52.88 की औसत से 11,953 रन बनाए हैं। 

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें