कोलकाता, 01 मई (CRICKETNMORE) । चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कोलकाता के खिलाफ स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाने का श्रेय पवन नेगी को दिया। नेगी ने अंत में 13 गेंद में 27 रन की पारी खेली थी। धोनी ने कहा, ‘यह काफी अच्छा स्कोर था। हम यहां नेगी की वजह से पहुंचने में सफल रहे। हमने शुरूआत में काफी विकेट गंवा दिए।
जरूर पढ़े⇒ चेन्नई से जैसी टीम को हराना बड़ी बात- गंभीर
काफी अच्छा प्रयास था लेकिन अगर जडेजा थोड़ी बेहतर गेंदबाजी करता तो मुझे लगता है कि विकेट से उसे मदद मिलती। कुल मिलाकर अच्छा प्रयास था।’
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की पिच से कलाई से स्पिन कराने वाले गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है लेकिन नेगी ने अच्छी गेंदबाज की। अश्विन को यहां गेंदबाजी करने में मजा आता। चेन्नई वापसी लौटने के बाद हमें चोट से उसकी प्रगति के बारे में पता चलेगा।’
एजेंसी
Advertisement
Advertisement