खुलासा, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2018 में धोनी के अलावा इन तीन दिग्गजों को अपने टीम में रखना चाहती है

Updated: Thu, Nov 16 2017 17:47 IST

16 नवंबर 2017, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि बैन से मुक्त होकर एक बार फिर आईपीएल खेलने के लिए तैयार बैठी चेन्नई सुपरकिंग्स आने वाले आईपीएल 2018 में 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप  

आपको बता दें कि तमिलनाडु के एक अखबार दिनांथाथी के रिपोर्ट की माने तो चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी के अलावा आर अश्विन और साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसीस जैसे दिग्गज को अपनी टीम में शामिल करना चाहता है। 

हालांकि शुरू में जब ये खबर जोर पकड़ी कि रैना को क्या चेन्नई की टीम अपने साथ नहीं रखना चाहती है तो चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफिशयल ट्विटर पर इस बात की घोषणा की गई कि रैना भी उनके टीम के अहम सदस्य रहे हैं और हमेशा रहेगें।

Lots of rumours online about not retaining #ChinnaThala. Don't Believe! We want to bring the pride back together. A roaring #SummerIsComing #WhistlePodu

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें