IPL 2020: सुरेश रैना और हरभजन सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर,चेन्नई सुपर किंग्स दोनों खिलाड़ियों से तोड़ सकती है नाता

Updated: Fri, Oct 02 2020 14:48 IST
Harbhajan Singh and Suresh Raina

IPL 2020: UAE में चल रहे आईपीएल 2020 के बीच, अब यह खबर सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने न केवल सुरेश रैना और हरभजन के नामों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है, बल्कि दोनों खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट करने की प्रकिया भी शुरू कर दी है।

सुरेश रैना और हरभजन सिंह आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि शुरुआत में सुरेश रैना टीम के साथ दुबई गए थे लेकिन सीएसके कैंप से 13 लोगों के कोरोना के चपेट में आ जाने के बाद अपने परिवार की सेहत की चिंता और कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल छोड़कर दुबई से दिल्ली लौटने का फैसला किया था।

सुरेश रैना को इस सीजन में खेलने के लिए 11 करोड़ रुपये और हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये मिलने वाले थे। लेकिन दोनों को फिलहाल इस सीजन में फ्रेंचाइजी की ओर से कॉन्ट्रैक्ट मनी नहीं दी जा रही है। सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स  ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जबकि हरभजन सिंह को 2018 ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा अगर इन दोनों खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया जाता है तो इनके अगले साल आईपीएल में खेलने की संभावना भी काफी कम हो सकती है।  

आईपीएल के अगले सीजन के लिए ऑक्शन होने की संभावना काफी कम है। हालांकि खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मिनी ऑक्शन हो सकता है। ऐसे में अगर कोई और फ्रेंचाइजी टीम सुरेश रैना और हरभजन सिंह को लेती है तो दोनों ही खिलाड़ी अगले साल आईपीएल में खेल सकते हैं। बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल के सबसे ज्यादा कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। वह पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं बात करें हरभजन सिंह की तो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने से पहले 2017 तक वह मुंबई इंडियस के साथ थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें