4 खिलाड़ी जिन्हें CSK आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कर सकती है रिलीज

Updated: Fri, May 31 2024 20:24 IST
4 खिलाड़ी जिन्हें CSK आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कर सकती है रिलीज (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपनी शुरुआत नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अंडर में अच्छे से की थी। हालांकि लीग स्टेज के मैच खत्म होते-होते टीम का प्रदर्शन पटरी से उतर गया और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। उन्होंने 14 मैच में 7 जीते और 7 हारे और पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर रहे। टीम अब अगले सीजन पर ध्यान लगाएगी। ऐसे में मैनेजमेंट अगले सीज़न से पहले कई बदलाव करने पर विचार करेगा। उस चीज को ध्यान में रखते हुए हम उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएगी  जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर देगी। 

डेरिल मिचेल 

डेरिल मिचेलउन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके निश्चित रूप से आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 14 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था। हालाँकि उनसे जिस तरह के प्रदर्शन करने की उम्मीद की गयी थी उसमें वो पूरी तरह से नाकाम रहे। वह कीमत को उचित नहीं ठहरा सके। सीएसके भविष्य में मध्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए किसी अन्य खिलाड़ी पर विचार करेगी। इसलिए, वे मिचेल को रिलीज कर सकते है। मिचेल ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले और 142.60 के स्ट्राइक रेट की मदद से 318 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े है। 

अजिंक्य रहाणे

इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए एक बड़ी निराशा थे। उनके पास अच्छा प्रदर्शन करने के कई मौके थे लेकिन वो इसे भुना नहीं सके। उनकी उम्र को देखते हुए, रहाणे को निश्चित रूप से आईपीएल 2025 से पहले सीएसके द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा। रहाणे को नई टीम ढूंढने में भी संघर्ष करना पड़ सकता है। 35 साल के रहाणे ने इस सीजन में 13 मैच खेले और 242 रन ही बना पाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.47 का रहा है। 

दीपक चाहर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले कुछ सीजन से फॉर्म और फिटनेस दोनों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उनका आईपीएल प्राइस (14 करोड़) बड़ा है और इसलिए, सीएसके अगले मेगा ऑक्शन से पहले क्रिकेटर को रिलीज करने पर विचार कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ तुषार देशपांडे ने नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है और सिमरजीत सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए सीएसके इन खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकती है और चाहर को रिलीज कर सकती है। दीपक ने आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले और 8.60 के इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 5 विकेट ही अपने नाम किये है। 

समीर रिज़वी 

Also Read: Live Score

इस लिस्ट में अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिज़वी ने भी अपनी जगह बनाई है। चेन्नई ने उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन 8.4 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी थे। वो बड़े शॉट के लिए जानें जाते है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में राशिद खान के खिलाफ छक्का मारकर अपना खाता खोला था। हालांकि इसके बाद ज्यादा असरदार नहीं रहे। उन्हें वो मौके भी खेलने को नहीं मिले जो उन्हें मिलने चाहिए थे। ऐसे में फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। उन्होंने आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले और 118.60 के स्ट्राइक रेट से मात्र 51 रन ही बना पाए है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें