रवींद्र जडेजा ने लगाया T-20 करियर का पहला अर्धशतक, 241वें मैच में हासिल किया यह मुकाम 

Updated: Sat, Oct 03 2020 12:32 IST
ravindra jadeja (ravindra jadeja)

IPL 2020: आईपीएल के 14वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ मुकाबले के दौरान 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में यह चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार है। 

मैच के दौरान चेन्नई के लिए कुछ खास तो नहीं हुआ लेकिन CSK के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन देखने लायक था। रवींद्र जडेजा ने मुकाबले में 35 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। यह अर्धशतक रवींद्र जडेजा के लिए काफी खास है क्योंकि यह सिर्फ उनके आईपीएल करियर का ही नहीं बल्कि उनके पूरे T-20 क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक था।

रवींद्र जडेजा ने अपने 241वें T-20 मैच में करियर का पहला T-20 अर्धशतक जड़ने में कामयाबी पाई है। बता दें कि जडेजा ने साल 2007 में घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के खिलाफ अपने T-20 करियर का आगाज किया था। इस मैच के बाद से जडेजा ने अबतक अलग-अलग स्तर पर कुल 240 मैचों में शिरकत की लेकिन कभी भी अर्धशतक बनाने में कामयाबी नहीं पाई।

रवींद्र जडेजा ने पूरे किए 2000 रन: रवींद्र जडेजा ने मैच के दौरान आईपीएल करियर के 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। यह रिकॉर्ड बनाने में जडेजा को 174 मैच लगे। वहीं जडेजा के नाम एक और करिश्मा जुड़ गया है। आईपीएल इतिहास में अब वह 2000 रन बनाने के साथ-साथ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें