IPL 2023: ऑलराउंडर की फौज के साथ उतरेगी CSK, माही को 5वां IPL टाइटल जीता सकते हैं ये 11 खिलाड़ी

Updated: Wed, Feb 01 2023 13:16 IST
CSK IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन को ध्यान में रखकर अपना स्क्वाड बना लिया है। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में सीएसके ने कुल 7 खिलाड़ियों को खरीदा जिनमें से एक हैं इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। जी हां, आगामी सीजन में बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स की येलो ड्रेस में खेलते नज़र आएंगे। स्टोक्स पर चेन्नई ने ऑक्शन में 16.25 करोड़ लुटाए हैं। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे आईपीएल 2023 में चेन्नई का बेस्ट प्लेइंग प्लेवन क्या हो सकता है।

ऋतुराज के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग: पिछले सीजन CSK के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, लेकिन इस बार माही अपनी टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदल सकते हैं। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ और बेन स्टोक्स की जोड़ी सलामी बल्लेबाज़ी कर सकती है। माही चाहे तो ऋतुराज के साथ मोईन अली को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

ऑलराउंडर की फौज के साथ उतरेगी CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल को बतौर खिलाड़ी टाटा बाय-बाय कह चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद माही के पास हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी नहीं है। माही चाहे तो अपनी प्लेइंग इलेवन में 5 ऑलराउंडर के साथ उतर सकते हैं। बेन स्टोक्स, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, और ड्वेन प्रीटिरियस/काइल जेमीसन प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

बॉलिंग में भी होंगे छह से ज्यादा ऑप्शन: चेन्नई सुपर किंग्स के पास आगामी सीजन कई बॉलिंग ऑप्शन होंगे। दीपक चाहर और मुकेश चौधरी नई बॉल से कहर बरपा सकते हैं, वहीं महीश थीक्षना, रविंद्र जडेजा, मोईन अली एमएस धोनी को स्पिन ऑप्शन दे सकते हैं। बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जेमीसन और शिवम दुबे के रूप में टीम के पास फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ऑप्शन भी होंगे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी (कप्तान), ड्वेन प्रीटोरियस/काइल जेमीसन, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महीश थीक्षना

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें