IPL 2021 Final: देखें CSK और KKR की संभावित प्लेइंग और फैंटेसी XI, जानें कौन होगा सबसे बड़ा तुरुप का इक्का

Updated: Fri, Oct 15 2021 08:45 IST
Image Source: Google

आईपीएल का फाइनल मुकाबला आज 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के लीग मैचों में चेन्नई को दोनों ही मैचों में जीत का सामना करना पड़ा है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर फाइनल, IPL Match Details:

  • दिनांक - शुक्रवार, 15 अक्टूबर,2021
  • समय - शाम 730
  • स्थान - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर फाइनल, आईपीएल मैच प्रीव्यू-

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ के ऊपर टिकी है। पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। टीम में अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो इनके पास अंबाती रायडू हैं और साथ में ड्वेन ब्रावो, जडेजा और मोईन अली भी है। कप्तान धोनी का फॉर्म चिंता का कारण है लेकिन उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी।

सीएसके की गेंदबाजी में काफी विकल्प हैं। जोश हेजलवुड से लेकर दीपक चाहर और टीम के ब्रह्मास्त्र शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीता है। स्पिन में चेन्नई के पास रवींद्र जडेजा और मोईन अली की जोड़ी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनके टॉप के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी अभी तक कमाल किया है। फैंस को उम्मीद होगी कि कप्तान इयोन मोर्गन का बल्ले चले।

सुनील नारायण टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में इस खिलाड़ी ने अपना दम दिखाया है।

चेन्नई सुपर किंग्स Head To Head

कुल मैच - 25
कोलकाता नाइट राइडर्स - 8
चेन्नई सुपर किंग्स - 16
नो रिजल्ट- 1

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर, आईपीएल मैच टीम न्यूज़-

चेन्नई सुपर किंग्स - सुरेश रैना का इस मैच में भी आना मुश्किल ही लग रहा है।

केकेआर - अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जुड़ेंगे या फिर केकेआर के लिए फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम केकेआर फाइनल मैच, संभावित प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स - शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

सीएसके बनाम केकेआर, फाइनल: आईपीएल मैच फेंटेसी इलेवन:

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल
ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर
गेंदबाज- शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें