प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नई, पंजाब को 7 विकेट से हराया

Updated: Sat, May 16 2015 14:55 IST

मोहाली, 16 मई (CRICKETNMORE) । चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी। चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को आज आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।

चेन्नई ने 16.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से फाफ डु प्लेसी ने शानदार 55, रैना ने नाबाद 41 और धोनी ने नाबाद 25 रन बनाये। चेन्नई के पवन नेगी को उनके शानदार गेंदबाजी (4 ओवर 25 रन, 2 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पंजाब के खिलाफ जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत भी काफी खराब रही। आईपीएल 8 में पहली बार टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे माइकल हसी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। शानदार फॉर्म में चल रहे मैकुलम भी 6 रन बनाकर हेनरिक्स का शिकार बने। हेनरिक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डुप्लेसी और रैना ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों के बीच शानदार 92 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान डुप्लेसी ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 102 के कुल स्कोर पर ऋषी धवन ने डुप्लेसी को बोल्ड किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने रैना के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।

चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रिद्धिमान साहा 12 गेंदों में 15 रन बनाकर पवन नेगी का शिकार बने। साहा का कैच ब्रैंडन मैकुलम ने पकड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान जॉर्ज बेली कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें आशीष नेहरा ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच करवा दिया।

धोनी ने बेली का कैच पकड़ा और वो 12 रन बनाकर आउट हो गए। गुरकीरत सिंह को अश्विन ने स्टंप करवा दिया। वो 15 रन बना पाए। इसके बाद तूफानी बल्लेबाज मैक्सवेल एक बार फिर बेअसर रहे और 14 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के अन्य धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर भी टीम की कमजोर कड़ी साबित हुए और 15 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें पवन नेगी ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया।

अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए और ब्रावो का शिकार बने। रिषी धवन 25 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से पवन नेगी को दो जबकि ईश्वर पांडे, आशीष नेहरा, आर. अश्विन, जडेजा और ब्रावो को एक-एक विकेट मिले।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें