चेतेश्वर पुजारा ने 66 रन बनाकर रच डाला इतिहास, सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Sun, Jan 21 2024 14:03 IST
Image Source: Google

Ranji Trophy 2023-24:विदर्भ के खिलाफ वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। पुजारा ने 137 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली।

 

अपनी इस पारी के दौरान पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 20000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 260वें मैच में यह मुकाम हासिल किया है। पुजारा चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर औऱ राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा किया है। 

पुजारा ने इस मुकाबले में पहली पारी में 105 गेंदों में 43 रन बनाए थे। 

बता दें कि मौजूदा रणजी सीजन में पुजारा का प्रदर्शन शानदार रहा है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले स्थान पर हैं। पुजारा ने 3 मैच की 5 पारियों में 444 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 243 रन रहा है।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल जून में ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेले थे। उसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट के लिए उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें