चेतेश्वर पुजारा भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आए,ट्वीट कर दी जानकारी

Updated: Tue, Apr 07 2020 22:15 IST
Twitter

राजकोट, 7 अप्रैल | भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि उन्होंने और उनके परिवार ने कोविड-19 के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में मदद करने का फैसला किया है। 

पुजारा ने एक बयान को ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, "मैंने और मेरे परिवार ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है और उम्मीद है कि आप भी करेंगे। हम सभी पेशेवर स्वास्थ कर्मियों, पुलिस, महिलाओं और उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जो इस मुश्किल समय में देश और इंसानियत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"

पुजारा के अलावा कई अन्य क्रिकेटरों ने भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ाया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें