टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों की वापसी लगभग नामुमकिन, कभी भी ले सकते हैं रिटायरमेंट

Updated: Wed, Aug 23 2023 12:15 IST
टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों की वापसी लगभग नामुमकिन, कभी भी ले सकते हैं रिटायरमेंट (Image Source: Google)

भारतीय टीम इस समय जिस दिशा में जा रही है उसे देखकर लगता है कि अब चयनकर्ता कुछ खिलाड़ियों से काफी आगे बढ़ चुकी है और अब युवा खिलाड़ी ही हमें टीम इंडिया के लिए आगे खेलते हुए दिखेंगे। फिर चाहे वो टेस्ट फॉर्मैट हो या वनडे, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए अब टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो गया है और अब उनके पास रिटायरमेंट का ऐलान करना ही बचा है। इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो आने वाले वक्त में कभी भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।

3. ईशांत शर्मा

भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा इस समय भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। एक समय था जब वो भारतीय तेज गेंदबाजी की रीढ़ हुआ करते थे लेकिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के उदय ने उनके करियर पर प्रभाव डाला और अब वो टीम से बाहर चल रहे हैं। इस समय टीम इंडिया के पास तेज़ गेंदबाजों की जो फौज है उसे देखकर ऐसा लगता है कि ईशांत शर्मा काफी पिछड़ चुके हैं और उम्र भी उनके खिलाफ जा रही है। ऐसे में लगता है कि ईशांत का करियर अब खत्म हो चुका है और अब वो कभी भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

2. चेतेश्वर पुजारा

राहुल द्रविड़ के संन्यास लेन के बाद चेतेश्वर पुजारा ने नंबर तीन पर टीम इंडिया की बागडोर संभाली और उन्होंने इस नंबर पर टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली और कई टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला टेस्ट फॉर्मैट में नहीं चला है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 मुकाबले में उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और अब उन्हें तो वापसी की उम्मीद है लेकिन चयनकर्ताओं ने नंबर तीन पर कई युवा खिलाड़ियों को आज़माना शुरू कर दिया है और ऐसे में अब 35 साल के पुजारा की वापसी भी काफी मुश्किल लगती है।

1. शिखर धवन

जब-जब आईसीसी इवेंट्स की बात आती है तो ज़हन में शिखर धवन का नाम जरूर आता है। एक समय शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तिकड़ी भारत के लिए लगातार रन बना रही थी और ऐसा लग रहा था कि इन तीनों को शायद आने वाले 10 साल तक कोई नहीं हिला सकता। रोहित और विराट अभी भी टीम में हैं लेकिन गब्बर की टीम से छुट्टी हो चुकी है और अब तो दूसरे दर्जे की टीम इंडिया में भी धवन को जगह नहीं दी जा रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो चयनकर्ताओं की स्कीम ऑफ थिंग्स में ही नहीं हैं। यहां तक कि आगामी एशिया कप की टीम सेलेक्शन में तो उनके नाम पर चर्चा तक नहीं हुई। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि धवन का करियर भी समाप्त हो गया है और अब उनके पास भी रिटायरमेंट के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है।

Also Read: Cricket History

Note: ये तीनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर आईपीएल और बाकी लीग्स में खेलना जारी रख सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें